अश्विन घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मुशफिकुर रहीम और लिटन दास क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनल हक को 37 रन पर बोल्ड किया। इसी के साथ अश्विन ने घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। दोनों स्पिनर ने 42 टेस्ट में यह कारनामा किया। अश्विन ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (41 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया।


ओपनर इमरुल कायेस पहले और शादमान इस्लाम दूसरे विकेट के तौर पर 6-6 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने कायेस को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। शादनाम को ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कैच आउट किया। मोहम्मद मिथुन को शमी ने 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।


घरेलू मैदान पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज








































खिलाड़ीदेशमैच
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका42
रविचंद्रन अश्विनभारत42
अनिल कुंबलेभारत43
रंगना हेराथश्रीलंका44
डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका49
हरभजन सिंहभारत51

2017 से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर









































गेंदबाजदेशमैचविकेट
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया29140
रविचंद्रन अश्विनभारत25111
रवींद्र जडेजाभारत22100
केशव महाराजदक्षिण अफ्रीका2492
दिलरुवान परेराश्रीलंका2589

कोहली ने कहा- इंदौर की पिच पर घास अच्छी है


टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंदौर की पिच पर घास अच्छी है, इसलिए प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया। यह गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा हैं। इनके अलावा स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल हैं।


टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक सभी पांच मैच जीते


आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। वह 240 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। यह मैच जीतने पर भारत के 300 अंक हो जाएंगे। इंडिया के बाद सूची में बराबर 60 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।


हेड-टू-हेड: बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 9 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 7 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट फरवरी 2018 में हैदराबाद में खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच 208 रन से जीता था। विराट कोहली ने इस टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।


भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।


बांग्लादेश टीम: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुस्तफिजुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद और इबादत हुसैन।